कोरोना काल में काफी कुछ बदला, लेकिन लोगों की कॉलर ट्यून एक जैसी हो गई. किसी को भी फोनन करने पर भारत सरकार का मैसेज ही सुनाई देता है. अब तक आप अमिताभ बच्चन की आवाज सुनते थे, लेकिन अब एक नया संदेश आप जसलीन भल्ला की आवाज में सुनेंगे.
वॉयस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला कोरोना वैक्सीन से जुड़ा मैसेज देंगी. वे लोगों को सतर्क करेंगी की अफवाहों पर ध्यान न दें और वैक्सीनेशन करांए, जो कि कोरोना से बचने के लिए जरूरी है. इसके साथ ही वे इस मैसेज में कई और सावधानियों के बारे में भी सूचित करेंगी.
जसलीन भल्ला ने कोरोना काल के शुरुआती दिनों में भी इसी तरह की एक कॉलर ट्यून को अपनी आवाज दी थी, जिसे बाद में बदला गया और नई आवाज अमिताभ बच्चन की रही. वे पुराने वाले मैसेज में कोरोना वायरस से बचाव, मरीज से भेदभाव और अन्य सावधानियों के बारे में सचेत कर रही थीं. यह मैसेज था, ‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है. मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं. उनसे भेदभाव न करें.’
इस मैसेज की रिकॉर्डिंग के पीछे एक मजेदार किस्सा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन (Jasleen Bhalla) कहती हैं कि इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं थी, कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा. जसलीन भल्ला ने कहा, ‘एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया. मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था. फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होंने इस बारे में मुझे बताया.’