तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की नई फिल्म ‘मास्टर’ की रिलीज का जश्न मुम्बई में उनके फैन्स ने आज जमकर मनाया.
विजय के तमाम फैन्स मुम्बई के अलग-अलग इलाकों से वडाला स्थित आइमैक्स थिएटर में फिल्म का पहला शो देखने पहुंचे हुए थे जहां पर किसी त्यौहार जैसा माहौल था. थिएटर में अंदर जाने से पहले थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए विजय के फैन्स ने बैंजो की धुन पर जमकर डांस किया और खूब पटाखे भी फोड़े. कई फैन्स ऐसी शर्ट पहनकर आये थे जिसपर विजय की तस्वीर चस्पां थी. फिल्म का पहला शो देखने पहुंचे फैन्स का उत्साह देखते ही बन रहा था. अमूमन इस तरह का नजारा रजनीकांत की फिल्म की रिलीज के मौके पर ही देखने को मिलता है.

कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी सिनेमाघर में एक शो में 50 फीसदी से ज्यादा दर्शक फिल्म नहीं देख सकते हैं. ऐसे में फैन्स के लिए वडाला के आइमैक्स सिनेमा के पांचों स्क्रीन्स पर ‘मास्टर’ दिखाई जा रही है. यह फिल्म आज तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में देशभर में रिलीज हो गयी है.
विजय की ‘मास्टर’ पिछले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, मगर कोरोना महामारी के चलते उस वक्त इस फिल्म की रिलीज टल गयी थी.