मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. इससे पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर ठंड बढ़ा सकती है.
माउंट आबू का तापमान -2 डिग्री, सिरोही का 7 डिग्री
माउंट आबू समेत राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. माउंट आबू में एक ही दिन में न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री तक लुढ़ककर माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है. यहां का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को सिरोही का न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया.वहीं 15-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के कारण एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला. बीते कई दिनों से दिल्ली में न्यूनतम तापमान का पारा तेजी से गिरने के कारण ठंड बढ़ती जा रही है.