पंचांग के अनुसार आज पौष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज लोहड़ी का पर्व है. चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहा है, सूर्य भी धनु राशि में विराजमान हैं. आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति सभी राशियों पर प्रभाव डाल रही हैं. जानते हैं आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- आज का दिन आपके लिए सफलता से भरपूर रहने वाला है. पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए काम कर सकते हैं.पदोन्नति या फिर सैलरी में बढ़ोतरी के आसार हैं. ऑफिस में बॉस का सानिध्य से जिम्मेदारी-सम्मान के लिहाज से लाभदायक होगा. ध्यान रखें किसी महत्वपूर्ण काम में कोई गलती न होने पाए. विरोधियों से सतर्क रहते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ बढ़ते रहें. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अच्छा मौका मिलेगा.
वृष- आज के दिन अपनी उपलब्धियों पर प्रसन्नता महसूस करने का है. परिवार के साथ मिलेगा तो खुशी दोगुनी होगी. पारिवारिक और सामाजिक तौर पर कुछ बिगड़े संबंधों में सुधार की उम्मीद है. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए उन्नति का समय चल रहा है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को प्रयासों में कमी नहीं लानी है. विज्ञापन एजेंसी या कंपनी चलाते हैं तो प्रगति होगी. सेहत को लेकर कमजोरी और थकान से बीमार महसूस कर सकते हैं.
मिथुन- आज का दिन खुद को अपडेट करने का है. ऑफिशियल काम पूरी प्लानिंग के साथ समय पर निपटाने होंगे. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा रहने वाला है. पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो समय उपयुक्त है, कारोबार में पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ोतरी के लिए अब संतान की भागीदारी भी बढ़ाएं. युवाओं को समाजिक कार्यों में हाथ बढ़ाना पड़ सकता है. हेल्थ के लिहाज से शुगर पेशेंट सप्ताह के मध्य तक परेशान हो सकते हैं.
कर्क- तनाव से जूझ रहे हैं तो आज राहत मिलने की उम्मीद है. नौकरी में बदलाव का समय दिख रहा है, अच्छे ऑफर आएं तो छोड़ना ठीक नहीं होगा. कारोबार में अच्छे लाभ के संकेत हैं. जल्द स्थितियां और फेवर में होंगी. कार्यस्थल पर महिला सहकर्मी से विवाद न हो, इस बात का खास ख्याल रखें.
सिंह- आज के दिन खुद को संतुलित रखने का प्रयास करें. घमंड में आकर अच्छे मौकों को भुनाने में चूक हो सकती है. बिगड़े काम भी पूरे होते दिख रहे हैं. नए संपर्क के साथ मेलजोल बढ़ाना लाभकारी होगा. मार्केटिंग से जुडे़ करियर में लाभ होगा. कर्मचारियों से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए उनके साथ कम्युनिकेशन गैप न करें. कपड़े और अनाज का व्यापार करने वाले अच्छा लाभ कमाएंगे. युवाओं के महत्वपूर्ण काम बन सकते हैं.
कन्या- व्यक्तित्व को आकर्षित बनाने का प्रयास करें. भौतिक सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. घर की जरूरत का सामान खरीद सकते हैं. कारोबार में भी लाभ होगा. नया कारोबार शुरू करने के अच्छे मौके मिलेंगे. ऑफिशियल कामकाज में भी प्रदर्शन सबसे बेहतर रहेगा. मशीनों और हार्डवेयर के कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. फुटकर दुकानदारों को ग्राहकों की पसंद के हिसाब से सामान की वापसी का ऑफर भी रखना होगा.
तुला- आज के दिन भविष्य के लिए निवेश का निर्णय लेना लाभकारी रहेगा. अपनी कमाई और जरूरतों का आकलन करते हुए इस दिशा में बढ़ना लाभप्रद होगा. टेलीकॉलर का काम करने वालों को टारगेट पूरे होने से लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों का कार्यभार बढ़ेगा. होम अप्लायंसेज का व्यापार करने वालों के लिए सतर्क रहने का दिन है. हिसाब किताब में चूक से नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक- आज के दिन आपको विशेष सतर्कता रखनी होगी. सिर्फ भाग्य के भरोसे बैठने के बजाय परिश्रम और सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. करियर के लिहाज से दिन शुभ रहेगा. पुराने संपर्कों के जरिए बेहतर नौकरी के मौके बनेंगे. सरकारी कामकाज में सावधानी बरतें. लेट-लतीफी नुकसान करवा सकती है. युवाओं को कठिनाई सामने देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. हिम्मत से सामना करें, जल्द परिस्थियां बदलती दिख रही हैं.
धनु- आज के दिन खुद को किसी भी तरह के विवाद से बचाएं. बिना मांगे किसी भी मुद्दे पर सलाह देने से बचना होगा. विवाद की स्थिति में गड़े मुर्दे उखाड़ना, आपके लिए ही परेशानी बढ़ाएगा सकता है. आजीविका में सफलता का समय है. क्षमता-योग्यता के बल पर सम्मान पाएंगे. खाने-पीने का कारोबार करने वालों के लिए अच्छा लाभ है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में लापरवाही महंगी पड़ेगी. समय बर्बाद करने से बचें.
मकर- आज के दिन मन पूरी तरह चिंता मुक्त रखकर मनपसंद काम कर सकते हैं. कार्यस्थल पर हड़बड़ाहट न दिखाएं, इससे काम बिगड़ेगा. सरकारी कामकाज में बहुत सजगता रखनी होगी. ऑफिशियल यात्रा की संभावना नजर आ रही है. साझेदारी का व्यापार लाभ कमाएगा. पार्टनरशिप के साथ नियम कानून पूरी तरह फॉलो करें.
कुम्भ– आज परिवार और कार्यस्थल हर जगह आपका महत्व बढ़ेगा. महत्वपूर्ण बैठक या चर्चा में आपकी राय मानी जाएगी. राजनीति से जुड़े लोगों को सक्रियता दिखानी होगी. वरिष्ठ अधिकारी प्रदर्शन से प्रसन्न रहेंगे. निकट भविष्य में प्रमोशन या सैलरी ग्रोथ के रूप में दिख सकती है. मेडिकल से जुड़े बड़े व्यापारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे. युवाओं को एक साथ कई काम करने पड़ सकते हैं. प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.
मीन– आज के दिन जरूरी काम न बन रहे हों तो नए सिरे से प्रयास करना चाहिए. सामाजिक भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. कोई मदद मांगने आ रहा है तो हर संभव मदद करें. सेल्स और मार्केटिंग के लोगों के लिए लाभ का दिन है. क्लाइंट के साथ साथ ऑफिस में भी भूमिका की सराहना होगी. लोहे का कारोबार करने वालों को बड़ी डील मिलेगी. व्यापारिक मामलों में बिना अनुभवी व्यक्ति से सलाह बगैर बड़ा निवेश न करें.